छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

खरसिया। जो विद्युत बिल महीनों से पेंडिंग हो रहे थे, अब एई रामचरण साहू के विशेष प्रयासों से उनका भुगतान कर क्षेत्रवासी बिजली बिल में छूट का विशेष लाभ प्राप्त करने की श्रेणी में आ रहे हैं।

उल्लेखनीय होगा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत 400 यूनिट तक के विद्युत बिल देयक में 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। परंतु पेंडिंग हो रहे विद्युत बिल की राशि अधिक हो जाने से इस छूट का लाभ बहुत से लोगों को नहीं मिल पाता। ऐसे में एई रामचरण साहू द्वारा ब्लॉक के विभिन्न उपखण्डों में शिविर के माध्यम से ग्रामीण जनता तक यह समझाईश पहुंचाई जा रही है, ताकि ग्रामीणजनों को विद्युत बिल छूट का लाभ प्राप्त हो सके। वहीं विद्युत विभाग को भी यह फायदा हो रहा है कि पर्याप्त रूप से भुगतान प्राप्त हो रहा है। बुधवार को ग्राम अवरदा-परसापाली में विद्युत बिल संबंधित समस्याओं के निराकरण एवं भुगतान हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 140160 रूपए का भुगतान उपभोक्ताओं द्वारा किया गया। वहीं ग्राम सरपंच की उपस्थिति में ग्रामीणजनों के मन में बसी शंकाओं का निराकरण विद्युत अधिकारियों द्वारा किया गया। ऐसे में उन्होंने निरंतर बिजली बिल पटाने का मन भी बना लिया है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES