छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी


▪️जिले में 88 प्रतिशत बच्चों को लगा कोविड टीके का पहला डोज

▪️52 प्रतिशत बच्चों ने लगवाया सेकेंड डोज

रायगढ। जिले में 3 जनवरी से 15-17 आयुवर्ग के बच्चों को कोविड का टीका लगना शुरू हुआ था। 18 साल से अधिक वर्ग के लोगों की ही तरह किशोरों को कोविड का टीका लगाने के मामले में रायगढ़ जिला लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

कोविड की तीसरी लहर के थमने के बाद बच्चों ने टीका लगवाने में काफी रूचि दिखाई और कम समय में ही पात्र लोगों ने टीका लगवा लिया। विभाग की मानें तो जिले के लगभग सभी स्कूलों में विभाग द्वारा टीकाकरण केंद्र बनाकर बच्चों को टीकाकृत किया जा चुका है। अब ऐसे बच्चे ही बचे हैं जो स्कूल नहीं आ रहे हैं और जो हाल ही में 15 साल के हुए हैं और उन्हें अपनी पात्रता को लेकर ज्ञान नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 23 फरवरी तक जिले में 15-17 आयु वर्ग के 88.20 प्रतिशत बच्चों को कोविड टीके का पहला और 52.06 प्रतिशत बच्चों को दूसरा डोज लग चुका है। कुल 93,351 बच्चों में से 82,339 को पहला और 48,595 बच्चों ने दूसरा डोज डोज लिया है। जिसमें सर्वाधिक बरमकेला ब्लॉक है जहां 95.9 प्रतिशत बच्चों ने पहला और 76.3 प्रतिशत बच्चो ने दूसरा डोज लगवाया है। सबसे कम पहला डोज लैलूंगा में 73.1 और सबसे कम दूसरा डोज सारंगढ़ में 36.9 प्रतिशत बच्चों को टीका लगा है।

खरसिया में 101.4 प्रतिशत बच्चों को पहला और 52.3 को दूसरा, लोईंग में 99 प्रतिशत को पहला और 48.7 को दूसरा, रायगढ़ शहरी क्षेत्र में 95.5 प्रतिशत को पहला और 56.9 प्रतिशत को दूसरा डोज, तमनार में 92.5 प्रतिशत को पहला और 66.4 प्रतिशत को दूसरा डोज, पुसौर में 90.8 प्रतिशत को पहला और 72.7 को दूसरा, घरघोड़ा में 73.2 प्रतिशत को पहला और 40.2 प्रतिशत को दूसरा डोज और धरमजगढ़ में 77.4 को पहला और 38.1 प्रतिशत को दूसरा डोज लग गया है।

▪️43,000 से अधिक को लगा प्रीकॉशन डोज

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 23 फरवरी तक प्रीकॉशन डोज जिले में कुल 43,788 लोगों को लगाया गया है जिसमें 9,005 हेल्थ वर्कर्स 8,843 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 25,940 लोग 60 साल की आयु से अधिक के है। रायगढ़ शहर के 1,506 हेल्थ वर्कर्स, 1,758 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 2,402 लोग 60 साल से अधिक के हैं इस तरह 5,666 लोगों को प्रीकॉशन डोज रायगढ़ शहर में लगा है।

▪️पात्र बच्चे जरूर लगवाएं टीका : डॉ. पटेल

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भानू पटेल ने बताया  “किशोरों के वर्ग में टीकाकरण की शुरुआत बहुत अच्छी रही थी और उसके बाद भी लोगों ने अपने बच्चों को प्रोत्साहित किया। रायगढ़ जिले में 88 प्रतिशत से अधिक किशोरों को कोविड टीके का पहला डोज लग चुका है और 50 फीसदी से अधिक लोगों ने दोनों डोज लगवा लिया है। स्कूल में जो बच्चे आ रहे हैं उन्हें टीका लग चुका है। अब ऐसे ही बच्चे ही छूटे हैं जो स्कूल नहीं आ रहे हैं और किसी न किसी भय के कारण टीका नहीं लगवा रहे हैं। जिले में अब तक बच्चों में टीका लगाने के बाद कोई भी विपरीत प्रभाव नहीं दिखा है। तो यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। जिन बच्चों के आगामी दिनों में परीक्षाएं हैं और उन्होंने किसी कारणवश टीका नहीं लगवाया वह तुरंत टीका लगवाकर इम्युनिटी पाएं। ऐसे पालकों से अनुरोध है कि वह अपने बच्चों को टीकाकरण केंद्र लाएं।

▪️पल्स पोलियो अभियान के लिए उत्साह

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भानू पटेल ने बताया: “कोविड टीकाकरण के साथ ही नियमित टीकाकरण भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित तौर पर किया जा रहा है। 27 फरवरी से जिले में  पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू होगा। जिसमें 1.79 लाख से अधिक लक्षित बच्चों को टीका लगाया जाएगा। पहले दिन टीकाकरण केंद्रों में और उसके बाद 28 और 1 मार्च को बच्चों तक पहुंच तक उन्हें टीकाकृत किया जाएगा। जिला मुख्यालय के रामभांठा स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की  शुरुआत की जाएगी। 0-5 आयुवर्ग के बच्चों को पालकों से अपील है कि वह अपने बच्चों को पोलियो टीके के बूथ तक लाएं और बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाएं।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES