छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए तेलीबांधा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया की वीआइपी रोड स्थित स्कूल के शिक्षक महेश साहू ने छात्रा को उसकी अश्लील तस्‍वीर वायरल करने की धमकी देते हुए एक लाख रुपयों की मांग की। इसके बाद युवती ने डरकर घर से पैसे चुराकर 25 हजार रुपये आरोपित शिक्षक को दिए। सोमवार को पुनः छात्रा ने घर से 30 हज़ार रुपये चुराए तो उसके पिता ने चोरी पकड़ी, जिसके बाद पूछताछ में युवती ने अपनी आपबीती परिजनों को बताई। पीड़ित छात्रा के पिता की शिकायत पर आरोपित शिक्षक के खिलाफ अवैध वसूली का मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे जल भेज दिया गया है। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपित शिक्षक ने उसकी फ़ोटो को एडिट कर अश्लील तस्वीर में बदल दिया था और जुलाई माह तक कुल एक लाख रुपये देने की मांग की थी, अन्यथा उक्त तस्वीर को सोशल मीडिया फेसबुक ने वायरल करने की धमकी देते हुए डरा रहा था व इस बात को किसी को भी बताने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी भी देता था।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES