छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

गट्टासिल्ली में आयोजित सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी को लोगों ने सराहा

धमतरी 21 फरवरी 2022/ छायाचित्र प्रदर्शनी के जरिए लोगों को शासकीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी तो मिल ही रही है, वहीं निःशुल्क ब्रोशर, पॉम्पलेट एवं पुस्तक इत्यादि मिलने से लोग सामान्य ज्ञान से अवगत हो रहें हैं। आज नगरी के गट्टासिल्ली स्थित साप्ताहिक बाजार में जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाए गए सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सरपंच श्रीमती अमीला सामरथ ने अपने उद्बोधन में उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को दर्शाते इस फोटो प्रदर्शनी से विभिन्न योजनाओं के संबंध में बहुत ही अच्छी और बारिकी से जानकारी मिली। इस प्रदर्शनी का लाभ निश्चित ही हमारे क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।
            बाजार में खरीददारी करने पहुंचे उप सरपंच श्री कमलेश सिन्हा ने कहा कि छायाचित्र प्रदर्शनी के जरिए प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल रही है, उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी बड़े ही उत्साहपूर्वक छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। इस अवसर पर गट्टासिल्ली निवासी श्री शिव कुमार सिंह परिहार ने शासन की योजनाओं की प्रशंसा करते हुए सुचारू तरीके से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी  किए जाने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का साधुवाद किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल कनेक्शन की भी प्रशंसा की। छायाचित्र प्रदर्शनी में पहुंचे गट्टासिल्ली के पंच श्री जावेद मेमन, गेदरा के श्री रामचंद मरकाम, बेधवापथरा के श्री सुखदेव मरकाम, आमदी की श्रीमती राधिका मरकाम सहित अन्य लोगों ने भी इसे सराहा और पुस्तक, ब्रोशर एवं पाम्पलेट को विद्यार्थियों तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए काफी ज्ञानवर्द्धक बताया। गौरतलब है कि इस छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाया गया है। इसी तरह प्रदर्शनी स्थल पर निःशुल्क ब्रोशर, पॉम्पलेट एवं पुस्तक भी वितरित किए गए। इसी कड़ी में मंगलवार 22 फरवरी को नगरी के ग्राम टांगापानी में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES