छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

दन्तेवाड़ा, 03 फरवरी 2022। सांसद श्री राहुल गाँधी ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैंदान पहुंच कर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लोकहित में संचालित विभिन्न योजनाओं सहित विकास कार्यों की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसमें सांसद श्री राहुल गांधी ने बस्तर डोम में दंतेवाड़ा के डेनेक्स ब्रांड के तहत अपरल निर्माण में कार्यरत हारम गांव की शांति, प्रीति, संजना व बारसूर गांव की प्रियंका सहित फैक्ट्री में कार्यरत महिलाओ-युवाओं से बात की। सभी ने अपने-अपने कार्य अनुभवों को सांसद श्री गांधी के समक्ष साझा किया। श्री सांसद ने उनके अनुभव को जाना और निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। दंतेवाड़ा जिले के बिहान समूह की बहनों ने सांसद श्री गांधी को डेनेक्स गारमेंट फैक्टरी में निर्मित ‘खादी जैकेट’ भेंट किया। जिसे पहन कर श्री गांधी ने महिलाओं के हुनर की जमकर तारीफ की। ज्ञात है कि डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री का संचालन गीदम विकासखंड के ग्राम हारम में बिहान समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में स्थापित इस यूनिट में डेढ़ हजार से अधिक परिवारों को रोजगार मिल रहा है। डेनेक्स से कई कंपनियों ने पांच साल में 75 लाख उत्पाद बनाने के लिए साढ़े चार सौ करोड़ रुपये के अनुबंध किये है। इस मौके पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सांसद श्री राहुल गांधी को डैनेकस एवं पूना माडाकाल के तहत गरीबी उन्मूलन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES