// तहसील ब्यूरो मनीष लोधी रविंद्र//

भटाझोर में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ माननीय विधायक जी ने किया उद्घाटन



भटाझोर शाहगढ
 आज भटाझोर में भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है आप को बता दे कि शाहगढ तहसील क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले भटाझोर में क्षेत्र विधायक जी ने फीटा काटकर भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया वही बता दे कि Y.C.C. भटाझोर के नेतृत्व में कराए जा रहे भव्य टूर्नामेंट का आज उद्घाटन मेच आज करई (बरायठा) एवं सिमरियाकला के बीच खेला गया जिसमें करई टीम विजेता रही जिसके उद्घाटन करता रहे माननीय विधायक श्री तरवर सिंह लोधी बंटू भैया जी उनके साथ बलवंत सिंह बुंदेला, सुशील गुप्ता, बिरतीचंद जैन, गजेंद्र बुंदेला सरपंच नरवां, गुरु जगदीश शुक्ला जी, ताम्रध्वज दुबे जी,कोच ब्रजेश यादव नीमचार
 ,Y.C.C कप्तान सूरज यादव,लोकमन यादव सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे आप सभी आये ग्राण्ड एवम् मंच की शोभा बढ़ाई भटाझोर कमेटी आप सभी का तहे दिल से वंदन अभिनंदन स्वागत करती है
,, सूरज सिंह यादव भटाझोर Y.C.C. कप्तान


1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES