छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

कलेक्टर श्री सिंह ने ली राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक
-----------------------------------------------------
रायगढ़, 24 फरवरी 2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों के जल्द निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने नामांतरण, सीमांकन और बंटवारा जैसे प्रकरणों में अविलंब कार्य करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को हितग्राहियों के नजूल पट्टों के नवीनीकरण करवाने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने लोक सेवा केन्द्र से संबधित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने जिले में अविवादित एवं विवादित नामांतरण, खाता विभाजन जैसे लंबित प्रकरणों की तहसीलवार जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को कहा कि लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण किया जाए। उन्होंने रायगढ़, पुसौर एवं धरमजयगढ़ में ई-नामांतरण से संबंधित लंबित प्रकरणों पर गहरी नाराजगी जताते हुए जल्द निराकरण कर अपडेट करने को कहा। सीमांकन एवं खाता विभाजन प्रकरण के संबंध में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि बंटवारा से संबंधित कितने प्रकरण वर्तमान में दर्ज एवं लंबित है, समीक्षा कर प्रकरणों को निर्धारित लक्ष्य बना कर निराकरण किया जाए।
नगरीय निकायों की शासकीय नजूल भूमि आबंटन की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में नजूल भूमि व्यवस्थापन अंतर्गत राजस्व अधिकारी नजूल पट्टों का भूमि स्वामी हक प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने भू-भाटक वसूली पर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भू-भाटक में जिले का अच्छा प्रदर्शन है। उन्होंने नजूल पट्टों के नवीनीकरण एवं फ्री होल्ड वाले प्रकरण की जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। उन्होंने व्यवस्थापन के टारगेट तथा उपलब्धि पर चर्चा की तथा संबंधित अधिकारी को व्यवस्थापन की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने आरबीसी 6-4 के अंतर्गत जनहानि के दो तथा ओलावृष्टि व फसल क्षति, मकान क्षति के प्रकरण पर मुआवजा का वितरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सड़क दुर्घटना, अज्ञात वाहन एक्सीडेंट से संबंधित प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने डिजीटल हस्ताक्षर सत्यापन की स्थिति की अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनचौपाल एवं कलेक्टर जनदर्शन के लंबित प्रकरणों का जल्द निराकरण किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलों में पटवारियों की संख्या की जानकारी ली एवं जिन तहसीलों में पटवारियों की कमी है। उन तहसीलों में पटवारी पदस्थ करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने पटवारियों के लिए कम्प्यूटर खरीदी की जानकारी ली। जिस पर अपर कलेक्टर श्री कुरूवंशी ने बताया कि कम्प्यूटर खरीदी की जा चुकी है।
कलेक्टर श्री सिंह ने हाट-बाजार योजना के अन्तर्गत संचालित वाहनों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 15 वाहन ब्रांडिग के साथ संचालन के लिए तैयार है। इससे हाट-बाजार में वृद्धि होगी और स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होगा। इस दौरान गौठानों के निरीक्षण के लिए अधिकारियों की डयूटी लगाने एवं गौठानों की समीक्षा के लिए एक नियत फार्मेट तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने गौठानों की कन्वर्जन रेशियों बढ़ाने, गोठानों में 2-3 मल्टी एक्टीविटी सुनिश्चित करने तथा चारागाह का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, एसडीएम धरमजयगढ़ श्री संवित मिश्रा, सहायक कलेक्टर श्री प्रतीक जैन सहित सभी राजस्व अधिकारी, एसडीएम एवं तहसीलदार उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES