छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में कथित तौर पर आग लग गई है। बताया जाता है कि ‘बिग बॉस’ के सेट पर आग लगने के बाद दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। बिग बॉस के सेट में आग कहां से लगी यह अभी पता नहीं चल पाया है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

सलमान खान के ‘बिग बॉस’ शो के 15वें सीजन का फिनाले अभी बीता ही था। इस फिनाले का ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसमें बिग बॉस 15 के सभी कंटेस्टेंट ने शिरकत की। ‘बिग बॉस’ के सेट पर आग लगने के बाद काफी कंफ्यूजन है। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
‘बिग बॉस 15’ की बात करें तो इसमें करण कुंद्रा, सिंबा नागपाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, रश्मि देसाई और तेजस्वी प्रकाश जैसी हस्तियों ने शिरकत की थी। शो में तीन महीने से अधिक समय बिताने के बाद, तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती। साथ ही उन्हें एकता कपूर के पॉपुलर ‘नागिन 6’ के नए सीजन में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES