छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

दंतेवाड़ा, 22 फरवरी 2022। दन्तेवाड़ा जिले मे आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग के  निर्देशानुसार आजादी की 75वीं वर्षगाठ समारोह के उपलक्ष्य पर ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ मनाया जा रहा है, जिसमे विभिन्न जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्मिलित है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन मे 22 फ़रवरी को दंतेवाड़ा जिले मे जिला शिक्षा विभाग और पिरामल फाउंडेशन द्वारा चित्रकला, निबंध, और वाद-विवाद प्रतियोगिता की घोषणा की गई। आज़ादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की एक पहल है जो प्रगतिशील भारत के 75 साल और इसके संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए है। जिले के विभिन्न सरकारी शिक्षा संस्थानों मे कक्षा 8वीं से 12वीं मे अध्ययनरत विद्यार्थी इन प्रतियोगिता मे सम्मिलित हो सकते है, जिसकी विस्तृत जानकारी विद्यालयों के शिक्षकों, प्रधान पाठकों और संकुल समन्वयकों से प्राप्त की जा सकती है। विद्यालयों और संकुल स्तर पर चयनित छात्रों के मध्य 26 फ़रवरी को विकासखण्ड स्तर पर चित्रकला, निबंध, और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, निबंध एवं चित्रकला मे प्रत्येक विकासखण्ड से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं और वाद-विवाद प्रतियोगिता मे पक्ष एवं विपक्ष के प्रथम आये दलों को 28 फ़रवरी को आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे नामांकित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के जिला स्तरीय आयोजक एवं निर्णायक के तौर पर 6 सदस्यों  की समिति का गठन किया गया है जिनमे जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक और केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय के प्राचार्य शामिल है। जिला स्तर पर विजयी छात्रों को आकर्षक पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव प्रतियोगिता घोषणा कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा,  जिला मिशन समन्वयक श्री एस. एल. शोरी, सहायक परियोजना समन्वयक श्री राजेन्द्र पाण्डेय, पिरामल फाउंडेशन से प्रोग्राम लीडर श्री दीपक शाह, गांधी फैलो सुश्री राधा राउत और सुश्री शालीका पवार उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES