छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

भोपाल, 24 फरवरी। मध्य प्रदेश पुलिस में पांच साल के बच्चे को नियुक्ति मिली है। नाम है गजेन्द्र मरकाम। इसे पुलिस कांस्टेबल बनाया गया है। संभवतया यह पहला मौका है जब प्रदेश के किसी बच्चे को पुलिस महकमे में जगह मिली है।

दरअसल, हुआ यूं कि मध्य प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल श्याम सिंह मरकाम हुआ करते थे। साल 2017 में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। उस वक्त श्याम सिंह का बेटा गजेंद्र छोटा था।

अब गजेंद्र पांच साल का हो गया है। इसे कटनी पुलिस में पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। पति की मौत के बाद शासन ने श्याम सिंह की पत्नी सविता को नौकरी का प्रस्ताव दिया था, मगर उन्होंने खुद नौकरी ने लेते हुए अपने बेटे को नौकरी देने का प्रस्ताव रखा।

सविता ने अपने 5 साल के बेटे को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए जरूरी कागजात के साथ शपथ पत्र सौंपा। शासन ने प्रक्रिया पूरी की और अब जाकर काम पूरा हुआ। शासन की तरफ से एसएसपी सुनील जैन ने बच्चे को जॉइनिंग लेटर दिया।

गजेंद्र ने प्रतिकात्मक ज्वाइन किया है। हालांकि वह फिलहाल अपनी पढ़ाई करेगा और जब 18 साल का हो जाएगा तब आरक्षक का पद संभालेगा। तब तक बाल आरक्षक को आधी पगार और पत्नी को पेंशन मिलेगी।

मीडिया से बातचीत में एसएसपी सुनील कुमार जैन ने बताया कि बाल आरक्षक के रूप में गजेन्द्र कुमार मरकाम को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। इसके पिता पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक थे, जो नरसिंहपुर में ड्राइवर के पद पर पदस्थ थे। ड्यूटी के दौरान उनका निधन हो गया था।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES