छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रायपुर । एक्शन स्टार दिलेश साहू इन दिनो काफी चर्चा में बने हुए हैं। उनकी बहुचर्चित फिल्म मैं दिया तै मोर बाती जल्द रिलीज होने वाली हैं। जिसकी जिनकी फिल्म के हीरो दिलेश साहू ने सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर दी हैं। अभिनेता ने अपने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा रेडी हो जाइए दोस्तो 4 मार्च को डर के नए अहसास के लिए…देखना ना भूले एक अनोखी प्रेमी कहानी मै दिया तै मोर बाती।

फिल्म में दिलेश के आपोजिट छत्तीसगढ़ की मशहूर अभिनेत्री अनिकृति चौहान दिखाई देने वाली हैं। यह फिल्म छत्तीसगढ़ी सिनेमा की पहली हॉरर फिल्म होने वाली हैं। जिसे पवन तातेड़ प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं फिल्म को अभिषेक सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को लेकर मेकर्स का कहना है कि यह छत्तीसगढ़ी सिनेमा की अब तक सबसे अलग फिल्म होगी। जिसे एक अलग लेवल में शूट किया गया हैं। इसमें पहली बार कोई हीरो और हीरोइन भूत से लड़ते हुए नजर आएंगे।

वहीं फिल्म के अभिनेता दिलेश साहू ने कहा यह मेरे कैरियर की अब तक बेस्ट फिल्म हैं। जिसमे मेरा काम आपको पूरी फिल्म में देखने को मिल जाएगा। मै दिया तै मोर बाती का ट्रेलर जल्द रिलीज होगा। जिसके बाद आपको यह अंदाजा हो जाएगा कि यह फिल्म किस लेवल की हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES