छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रायपुर। ब्रॉउन शुगर, नशीली टेबलेट, गांजा और चरस के साथ पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 25 ग्राम ब्रॉउन शुगर, 15 किलो 500 ग्राम गांजा, 240 ग्राम चरस एवं 7400 नग नाइट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त किया गया है। इसकी कीमत लगभग 15 लाख बताई जा रही है।

यह है पूरा मामला:
नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत राजातालाब स्थित लोटस हॉस्पिटल के आसपास कुछ व्यक्ति नशीली टेबलेट एवं मादक पदार्थ बिक्री करने की फिराक में आने वाले है। जिस पर मुखबीर द्वारा बताए स्थान में जाकर आरोपियों को पकड़ने हेतु टैप पार्टी लगाकर इंतजार किया जाने लगा। इसी दौरान कुछ समय पश्चात् लोटस हॉस्पिटल के पास एक सूनसान स्थान में एक मोटर सायकल क्रमांक आकर रूका जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे, जो अपने पास बैग में कुछ सामान रखें थे। टीम द्वारा व्यक्तियों के पास जाकर बातचीत का प्रयास करने पर तीनों भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें टीम के सदस्यों द्वारा घेराबंदी कर दौड़ाकर पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी एवं उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा, चरस एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया।

इसी प्रकार नारकोटिक्स सेल की टीम को आज सूचना मिली कि एक व्यक्ति महासमुंद की ओर से ब्रॉउन शुगर एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट लेकर रायपुर आ रहा है। पुलिस की टीम ने वाहन को आता देख रूकवाने का प्रयास करने पर वाहन चालक तेज गति से चलाकर भागने लगा, जिस पर टीम द्वारा उसका पीछा कर घेराबंदी कर दौड़ाते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम महेन्द्र पटेल निवासी बसना महासमुंद का होना बताया। तलाशी लेने पर वाहन में ब्रॉउन शुगर एवं नाइट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया।

गिरफ्तार आरोपी

तौकीर अहमद उर्फ बबलू पिता हफीज अहमद उम्र 30 साल निवासी राजातालाब थाना सिविल लाईन रायपुर।

शेख महबूब पिता शेख अमीर उम्र 28 साल निवासी जिला कोरापुट उड़ीसा।

रवि नारायण दीप पिता गोपाल दीप उम्र 30 साल निवासी जिला बरगड़ उड़ीसा।

महेन्द्र पटेल पिता संत लाल पटेल उम्र 40 साल निवासी बसना जिला महासमुंद।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES