छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान

-----------------------------------------------------
रायगढ़, 24 फरवरी 2022/ राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत रायगढ़ जिले में 27 फरवरी रविवार को पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलायी जाएगी। तीन दिवसीय यह अभियान में शून्य से 05 साल तक के 1 लाख 79 हजार 413 बच्चों को पोलियो खुराक दी जायेगी। अभियान में पहले दिन 27 फरवरी को बूथ स्तर पर एवं 28 फरवरी तथा 01 मार्च 2022 को बूथ गतिविधियों में छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण टीम के द्वारा घर-घर भ्रमण कर पोलियो की खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित किया जायेगा। पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन हेतु स्वास्थ्य विभाग व्यापक रूप से तैयारियों में जूट गयी है।
कलेक्टर श्री भीम सिंह एवं सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी ने सभी अभिभावकों को 27 फरवरी को अपने 5 साल तक बच्चों को पल्स पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो वैक्सीन की खुराक अवश्य पिलाने हेतु आग्रह किया है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी. पी. पटेल ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। वैक्सीन एवं आई.ई.सी.सामग्री विकासखण्डों एवं शहरी क्षेत्रों में वितरित की जा चूकी है। अभियान के सफल संचालन हेतु समस्त विकासखण्डों एवं शहरी क्षेत्र के खण्ड चिकित्सा अधिकारी/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिन को सूचारू रूप से कार्य संचालन हेतु प्रशिक्षित किया जा चुका है। जिले के पहुंच विहीन क्षेत्र, मेला बाजार, ईट भ_ों, मलीन बस्तियों, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, साप्ताहिक बाजार एवं विभिन्न आद्यौगिक क्षेत्रों में पोलियों की खुराक पिलाने के लिए मोबाईल टीम का गठन किया गया है।
27 फरवरी को सुबह कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ जिला एवं विकासखण्डों में किया जायेगा। रायगढ़ जिले में कुल 1890 बूथ, 25 ट्रांजिट टीम, 14 मेला बाजार स्थल एवं 28 मोबाईल दल, जिसमें कुल 4133 सदस्य एवं 402 पर्यवेक्षक उक्त अभियान में कार्य संपादन करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES