छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

खरसिया। उर्वरक निरीक्षकों की संयुक्त टीम के द्वारा खाद की अवैध बिक्री पर कार्रवाई करते हुए 263 बोरी खाद जप्त किया गया है।
लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर कृषि विस्तार अधिकारी एवं उर्वरक निरीक्षक नृपराज डनसेना तथा उर्वरक निरीक्षक जन्मेजय पटेल एवं उर्वरक निरीक्षक सरवानी क्षेत्र पुरुषोत्तम चौधरी की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम सरवानी के नायकपारा में जितेंद्र पटेल के द्वारा उर्वरक विक्रय हेतु अधिकार पत्र के बिना ही अवैध रूप से खाद विक्रय पाए जाने पर 263 बोरी खाद जब्ती की कार्रवाई की गई। वहीं 180 बोरी यूरीया, 7 बोरी पोटाश, 54 बोरी सिंगल सुपर फॉस्फेट एवं 22 इफको 12:32:16 रासायनिक उर्वरक को जब्ती बनाते हुए गोदाम को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खंड 7 के उल्लंघन को लेकर की गई है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES