छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छोटे देवगांव निवासी दुर्गेश कवर पिता शंकर कवर ग्राम छोटे देवगांव तहसील खरसिया जिला रायगढ़ का निवासी था जिसकी 31 जनवरी 2022 को सड़क दुर्घटना में एक बढ़े वाहन की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी। उक्त मामले की जानकारी ग्रामवासियों ने खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरगढ़ के कांग्रेस नेता एवं विधायक प्रतिनिधि सुखदेव डनसेना के माध्यम से खरसिया विधायक एवं केबिनेट मंत्री उमेश पटेल जी को अवगत करवाया गया, तो मंत्री उमेश पटेल ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए खरसिया के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दिलाने हेतु निर्देशित किया, एवं घर पहुंच कर हल्का पटवारी सुनील डनसेना एवं सुखदेव डनसेना विधायक प्रतिनिधि के द्वारा ग्राम के सरपंच, उपसरपंच, पंचों व राजाराम गौटिया एवं अन्य ग्रामवासियो की उपस्थिति में 25 हजार रुपये नगद पीड़ित परिजनों को भुगतान कराया गया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES