छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

मोटर सायकल पर गांजा की तस्करी कर रहा तस्कर गिरफ्तार....

रायगढ़ । मंगलवार दिनांक 22/02/2022 को पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों की एसपी आफिस कांफ्रेस रूम में बैठक लिया गया था , जिसमें अनुविभागवार अपराधों की समीक्षा कर परीक्षण करता राजपत्रित अधिकारियों को अपने अनुभाग में लघु एवं प्रतिबंधक कार्रवाईयां अधिक से अधिक करने के निर्देश दिये गये । वहीं एसडीओपी प्रभात पटेल को ओड़िशा से किसी भी प्रकार की गांजे की तस्करी न हो पाये यह सुनिश्चित करने कहा गया।  निर्देशों के तहत एसडीओपी सारंगढ़ के मार्गदर्शन पर बरमकेला थाना प्रभारी निरीक्षक एल.पी. पटेल के नेतृत्व में  दिनांक 23.02.2022 को बरमकेला पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ओड़िशा से बाइक के जरिये की जा रही गांजा की तस्करी को विफल किया गया है । आरोपी से करीब 15 किलो गांजा व बाइक की जप्ती कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । 

दिनांक 23/02/2022 के रात्रि थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक एल.पी. पटेल को मुखबिर से सूचना मिला कि एक काला-नीला रंग के पल्सर मोटर सायकल क्रमांक CG 10 AU 2196 में एक व्यक्ति उडीसा तरफ से बरमकेला रोड़ होते हुये जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही तरफ अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर जाने वाला है । सूचना पर कार्रवाई के लिये थाना प्रभारी द्वारा हमराह स्टाफ डोंगीपानी बेरियर के पास नाकेबंदी की गई । नाकेबंदी दौरान पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को पल्सर बाइक पर तेज रफ्तार से आता दिखा जिसे पुलिस स्टाफ घेराबंदी कर रोका गया । पुछताछ करने पर अपना नाम श्यामसुन्दर निषाद गौ.पे.म. का रहने वाला बताया जिसे कार्यवाही की जानकारी देकर उसके मोटर सायकल वाहन में रखे एक पिट्ठे बैग तथा एक कपडे के बैग की तलाशी लिया गया जिसके अंदर खाखी रंग प्लास्टिक टेप से लपेटा हुआ कुल जुमला 08 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा भरा था, जिसका तौल कराने पर 07 पैकेट गांजा प्रत्येक में 02 - 02 किलोग्राम एवं 01 पैकेट मे 01 किलोग्राम कुल वजन 15 किलोग्राम किमती लगभग 75,000 रूपये का पाया गया । आरोपी से गांजा एवं पल्सर मोटर सायकल क्रमांक CG 10 -AU- 2196 कीमती लगभग 90,000 रूपये की जप्ती कर धारा 20(B) NDPS ACT की कार्रवाई कर आज दिनांक 24.02.2022 को आरोपी श्यामसुंदर निषाद पिता रामअवतार निषाद उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम मठियाडांड चौकी कोटमी ओल्ड गौरेला, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही को  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । 

गांजा रेड की कार्रवाई में थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक एल.पी. पटेल, प्रधान आरक्षक शम्भू पाण्डेय, आरक्षक नंद कुमार चौहान, दिनेश कुमार चौहान, कन्हैया चौहान, मिनकेतन पटेल और विनित तिर्की की अहम भूमिका रही है ।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES