रिपोर्ट - सतीश रजक 

*रजक समाज ने 10 वैवाहिक जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधा--*

!! *विधायक ने समाज भवन के लिए की 5 लाख देने की घोषणा--*!!

छतरपुर। हर वर्ष मप्र अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग रजक धोबी समाज द्वारा संत शिरोमणि श्री गाडगे की जयंती पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करता है। समाज की 10 कन्याओं को विधिविधान से विवाह बंधन में बांधकर उन्हें गृहस्थी का सामान देकर भीगी आंखों से विदा किया गया। क्षेत्रीय विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन ने 75 हजार रूपए विवाह के लिए सहयोग राशि दी और समाज भवन बनाने हेतु 5 लाख रूपए देने की घोषणा की। 
पुरानी तहसील प्रांगण में मप्र अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग रजक धोबी समाज की जिला इकाई ने संत श्री गाडगे की 146वीं जयंती पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया। इस अवसर पर 10 वैवाहिक जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधा गया। समाज का यह 12वां आयोजन था। मोटे के महावीर मंदिर प्रांगण से सभी दूल्हों की बारात निकली और आयोजन स्थल पर आयी जहां विधिविधान से विवाह की अन्य रस्में सम्पन्न हुईं। वैवाहिक जोड़े को अलमारी, टीवी, बक्सा, पलंग, बर्तन, रजाई, गद्दा, प्रेस, दीवार घड़ी सहित अन्य सामग्री दी गई। वैवाहिक जोड़ों को आशीर्वाद देने आए विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन ने कहा कि समाज की ओर से यह अच्छा कार्य है। इस तरह के कार्यक्रमों से गरीब कन्याओं के घर बसाने में मदद मिलती है। चौबे चौधरी की ओर से सभी जोड़ों को चद्दर के बक्से तथा कांग्रेस नेत्री शिवानी चौरसिया की ओर से 11 हजार रूपए का सहयोग दिया गया। इस मौके पर आबिद सिद्दीकी, चौबे चौधरी, शिवानी चौरसिया, रमन रतन अटल, पुष्पेन्द्र अहिरवार, धीरज मिश्रा, संतोष वर्मा, अदित सिंह, राजेन्द्र अग्रवाल पप्पू, राजेन्द्र रजक, पप्पू चौरसिया सहित रजक समाज के पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे। 
इन जोड़ों के सम्पन्न हुए विवाह
ममता रजक- अंकित श्रीवास, रोशनी रजक-देवकीनंदन श्रीवास, द्रोपदी रजक-पप्पू रजक, शिवानी श्रीवास-गोलू रजक, रीना रजक-आशाराम रजक, प्रीति रजक-जीतेन्द्र श्रीवास, पूजा रजक- छोटा रजक, शशि रजक-अजय श्रीवास, सुरक्षा रजक-राम सिंह रजक, तुलसा रजक-महिपत रजक।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES