छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

वैलेंटाइन डे स्पेशल - वैसे तो किसी को प्यार करने का और प्यार दिखाने का कोई समय नहीं होता, लेकिन कपल्स वैलेंटाइन वीक को काफी खास मानते हैं और इस प्यार वाले हफ्ते को काफी अच्छी तरह से सेलिब्रेट करते हैं. कई ऐसे हसबैंड-वाइफ भी होते हैं, जिनकी लव-मैरिज होती है. शादी के बाद भी उनका प्यार पहले की ही तरह रहता है और समय के साथ और भी गहरा होता जाता है. आज वैलेंटाइन डे हम आपको ऐसी ही एक रियल लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं, जिसमें हसबैंड-वाइफ दोनों लॉन्ग डिस्टेंस में रहते हैं. हसबैंड IAS अधिकारी हैं और वाइफ IPS ऑफिसर हैं और वे देश के 2 अलग-अलग राज्यों में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. दोनों ने 1 साल डेट करने के बाद शादी की थी, जिसके बारे में सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हुई थी. राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल ने इन IAS अधिकारी से बात की और उनकी लव-स्टोरी के बारे में जाना. तो आइए जानते हैं, इस IAS-IPS कपल के बीच प्यार की शुरुआत कैसे हुई और लॉन्ग डिस्टेंस के बाद भी दोनों में इतना प्यार कैसे बना रहता है.
आईएएस अधिकारी का नाम तुषार सिंगला है और उनकी वाइफ जो कि आईपीएस ऑफिसर हैं, उनका नाम नवजोत सिमी हैं. तुषार को बंगाल कैडर मिला हुआ है और नवजोत सिमी को बिहार कैडर मिला हुआ है. दोनों की शादी 14 फरवरी 2020 यानी वैलेंटाइन डे के दिन हुई थी. उनकी शादी की खास बात ये थी कि दोनों की शादी में कोई खर्चा नहीं हुआ था, क्योंकि उन्होंने रजिस्टर्ड मैरिज की थी. दरअसल, जिस समय दोनों की शादी हुई थी, उस समय IAS तुषार वेस्ट बंगाल में पोस्टेड थे और IPS नवजोत बिहार के पटना में ट्रेनिंग कर रही थीं. इस दौरान दोनों ने शादी करने का प्लान बनाया और फिर नवजोत हावड़ा (वेस्ट बंगाल) आ गईं.
दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज करने और उसके बाद में शादी का फंक्शन करने का प्लान बनाया था. उन्होंने 13 फरवरी को वहां के काली मंदिर में हिंदू-पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की और फिर 14 फरवरी को सुबह तुषार के ऑफिस में रजिस्टर्ड मैरिज की. उन्होंने सोचा था, शादी के फंक्शन बाद में करेंगे, लेकिन काम की व्यस्तताओं के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया. IAS तुषार सिंगला ने बताया कि उन्होंने सोचा नहीं था कि उनकी लव-मैरिज होगी, लेकिन ऐसा हो गया. वे 2015 बैच के अधिकारी हैं और नवजोत 2018 बैच की IPS अफसर हैं. वे पंजाब के बरनाला के रहने वाले हैं और नवजोत पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं. यह उस समय की बात है जब मैं बंगाल में पोस्टेड था. मेरी जानकारी में आया कि कोई नवजोत सिमी हैं, जो कि पंजाब की हैं, वे आईपीएस के लिए सिलेक्ट हुई हैं. दोनों पंजाब के रहने वाले थे, इस कारण कुछ समय बाद दोनों की कैजुअल पहचान हुई और फिर दोनों की बात शुरू हुई. बात करते-करते दोनों के बीच दोस्ती हुई, एक-दूसरे से बातें शेयर करने लगे, बात करना अच्छा लगने लगा और एक दूसरे को पसंद करने लगे.
इसके बाद अच्छी बॉन्डिंग होने पर दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. उनके बीच में सबसे अच्छी बात यह रही कि दोनों पंजाब से थे और दोनों का कल्चर भी एक ही था, जो कि दोनों के रिलेशन में काफी बड़ा फैक्टर रहा. इसके बाद दोनों की जॉब भी एक जैसी ही थी, भले ही जॉब का नेचर अलग था. बात होने के काफी समय बाद दोनों ने पहली बार डिनर पर जाने का प्लान बनाया, जिसे दोनों कभी नहीं भूल पाएंगे. दरअसल, तुषार पहली बार नवजोत को पटना के एक रेस्टोरेंट में डिनर डेट पर लेकर गए थे. वहां पहुंचकर दोनों ने सूप और खाना ऑर्डर किया. खाना देखने में तो काफी अच्छा था, लेकिन जब उसे टेस्ट किया तो उसका टेस्ट इतना खराब था कि उन्हें खाने को बिना खाए ही रेस्टोरेंट से वापस आना पड़ा. यह उनकी लाइफ का काफी मजेदार मोमेंट था, जिसे दोनों आज भी याद करके काफी हंसते हैं.
उसके बाद तुषार वापस बंगाल आ गए और दोनों का रिलेशन और भी गहरा होता गया. कुछ समय बाद दोनों को लगने लगा था कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह पाएंगे. बस फिर क्या था दोनों ने एक-दूसरे से शादी का प्लान बनाया और फिर 14 फरवरी 2020 को शादी कर ली. दोनों की नौकरी अलग-अलग राज्यों में हैं और अगर दूरी की बात की जाए तो कम से कम दोनों राज्यों के बीच 7-8 घंटे का डिस्टेंस है. लॉन्ग डिस्टेंस पर बात करते हुए तुषार कहते हैं कि मैं मानता हूं, लॉन्ग डिस्टेंस में रहना काफी मुश्किल होता है, लेकिन जैसे ही मौका मिलता है, तो मैं वाइफ से मिलने चला जाता हूं और कभी नवजोत को मौका मिलता है, तो वे मुझसे मिलने आ जाती हैं. हमको इस बात को काफी अच्छे से समझते हैं कि हम लोग पब्लिक सर्वेंट हैं, पर्सनल लाइफ के अलावा लॉ एंड ऑर्डर मेंटन रहे, इस बात का भी ख्याल करते हुए चलना होता है. कई बार ऐसे मौैके भी आते हैं, जब हम मिल पाते. ऐसे में हम कॉल या वीडियो कॉल पर बात कर लेते हैं. तुषार IAS अधिकारी हैं और नवजोत सिमी IPS अफसर हैं. दोनों में कई बार किसी मुद्दे को लेकर हेल्दी बहस भी होती है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के प्वाइंट से सहमत नहीं होते. लेकिन इसके कारण उनकी पर्सनल लाइफ में कभी भी कोई परेशानी नहीं आती और वे दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं. इसके अलावा वे दोनों दूर रहकर भी एक-दूसरे की केयर करना नहीं भूलते. जब भी फ्री होते हैं एक-दूसरे को समय जरूर देते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि किसी खास के लिए अगर थोड़ा भी समय मिले, तो उसे देना चाहिए. आईएएस तुषार और आईपीएस नवजोत दोनों एक-दूसरे की जॉब की प्रायोरिटीज को काफी अच्छे से समझते हैं, जिस कारण से वे दोनों कभी एक-दूसरे को किसी भी तरह के डिसीजन लेने से नहीं रोकते. वे लोग जानते हैं कि वे जो भी फैसला लेंगे काफी सोच समझकर लेंगे. इसके अलावा लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में रहने के बाद भी एक-दूसरे को समय देना और मौका मिलने पर मिलने जाना भी उनके रिश्ते को मजबूत बनाता है. उनका एक-दूसरे पर जो विश्वास है, उसने दोनों को इतनी दूर रहते हुए भी, दिल से इतना पास रखा हुआ है. इस वैलेंटाइन उनकी शादी को 2 साल पूरे होने जा रहे हैं, दोनों को हमारी तरफ से IAS और IPS कपल को 'Best wishes'

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES