अभिषेक नामदेव बमीठा खजुराहो
महिला बाल विकास परियोजना 02 बमीठा के आंगनवाडियो पोषण आहार वितरण में गड़बड़ी
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की चुप्पी या मजबूरी का समूह संचालक उठा रहे लाभ
बमीठा :-इन दिनों महिला बाल विकास परियोजना बमीठा 02 में आगनवाड़ीओ में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही हैं झमटुली सलैया भैरा दुगरिया भाटियापूरा भैरा जिसमे सलैया आंगनवाड़ी में एक बच्चा उपस्थित नही था जबकि रजिस्टर में 120 बच्चे दर्ज थे दुगरिया आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता के बताया गया कि समूह के द्वारा 4महीने कुछ भी नही बनाया गया। जबकि रजिस्टर में इंट्री 25 बच्चो की थी एक भी बच्चा उपस्थित नही था आंगनवाड़ियों में बच्चों के भोजन और पोषण आहार संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याएं सामने आ रही हैं ।आंगनबाड़ियों को मिलने वाले पोषण आहार व भोजन की पर्याप्त मात्रा बच्चों की संख्या व आंगनवाड़ी केंद्रों के डिमांड के आधार पर ना मिलने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं और बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । कुपोषण मिटाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे तमाम जतन नाकाफी साबित हो रहे हैं। बच्चों को कुपोषण से दूर रखने तथा उन्हें स्वस्थ बनाने के लिए के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोषण आहार का वितरण किया जाता है। इसके स्वसहायता समूह के माध्यम से भोजन वितरण करवाया जाता है। छोटे बच्चों को पोषण आहार के पैकेट का वितरण भी किया जाता है। इन पैकेटों में पोषक तत्व युक्त खिचड़ी तथा सत्तू होता है। जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए उपयोगी होता है।
पोषण आहार वितरण में गड़बड़झाला
राज्य भर के विभाग द्वारा हर पखवाड़े में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण आहार के पैकेट बच्चों की संख्या के आधार पर भेजे जाते है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केन्द्र पर पाता है। आने वाले प्रत्येक बच्चे को यह पैकेट प्रदान करती है। लेकिन बमीठा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली आंगनवाड़ी केंद्रों में पिछले कई महीने से पोषण आहार के पैकेट बच्चों के संख्या व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के डिमांड के आधार देते हैं। पर नहीं पहुंचे हैं!
ग्राम पंचायत भैरा के आंगनवाड़ी केंद्र की सच्चाई बया करती तस्वीरे
राजनगर जनपद पंचायत के अन्तगर्त ग्राम पंचायत भैरा की आंगनवाड़ी केंद्रों में स्वच्छ भारत मिशन का मजाक उड़ाती तस्वीरें यह तस्वीर देख कर लगता है ग्राम पंचायत भैरा का आंगनवाड़ी केंद्र खुद ही कुपोषण का शिकार हो गया है पहले तो जिम्मेदारों को आंगनवाड़ी भवन को ही कुपोषण से बचाना होगा एक और जहां देश के प्रधानमंत्री के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन चलाया जा रहा है आंगनवाड़ी की बाउंड्री में स्वच्छ भारत मिशन का स्लोगन लिखा हुआ है उसी के बगल में बड़ा यह कचरे का ढेर इस पंचायत की बच्चों के प्रति नाकामी बयां कर रहा है
इनका कहना
सुपरवाइजर:-मोबाइल बंद था
जिला महिला बाल विकास अधिकारी
जितेंद्र गुप्ता:-कई बार संपर्क किया लेकिन साहब के द्वारा कॉल रिसीव नही किया गया!
एक टिप्पणी भेजें