// जैसीनगर से प्रशांत दीक्षित की रिपोर्ट//

SDM Sagar अमन मिश्रा ने किया जैसीनगर का औचक निरीक्षण        

     कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसो को देखकर पूर्व तैयारी का जायजा लेने SDM अमन मिश्रा ने जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया जहां उन्होंने ऑक्सीजन जो कोरोना संक्रमण में बहुत अहम होती है उसको खुद चेक किया साथ ही पल्स ऑक्सीमीटर दवाइयां वार्डो सभी का निरीक्षण बीएमओ डॉक्टर साक्या के साथ किया साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण भी किया वही हॉस्पिटल में चल रही आशा कार्यकर्ताओं की बैठक में जाकर उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को समझाइश दी बैठक के संबंध में उनसे पूछा एवं जो आशा कार्यकर्ता मास्क नहीं लगाई थी उन्हें मास्क लगाने की हिदायत दी           
                 साथ ही वही हॉस्पिटल के सभी हेल्थ वर्ककर्स जो सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं उनकी प्रशंसा भी की  वही अगर कोरोना संक्रमण के के केस बढ़ते हैं और अगर कोविड केयर सेंटर बनाने की जरूरत पड़ी तो इसके लिए भी उन्होंने अनुसूचित जाति बालक छात्रावास एक्सीलेंस स्कूल जैसीनगर बस स्टैंड एवं भदभदा स्कूल की नवीन बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया वही एक्सीलेंस स्कूल बस स्टैंड पर चल रही 10th क्लास में जाकर बच्चों से पढ़ाई के संबंध में पूछा एवं बच्चों के वैक्सीनेशन के बारे में भी जानकारी ली वहीं एसडीएम अमन मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा ।   
                 निरीक्षण के दौरान जैसीनगर तहसीलदार एल आर जांगड़े, बी एम ओ जैसीनगर डॉक्टर साक्या, बी ई ओ जैसीनगर डॉ जे एस अहिरवार, थाना जैसीनगर से  ए एस आई नवरंग सेंगर, के साथ विभागों से अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।  

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES