छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

कोरबाप्रार्थी डिगेश यादव ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका स्वयं का मंदिर हसौद बिजली आफिस के पास देव हार्डवेयर के नाम से दुकान है। गंगाराम यादव प्रार्थी का चाचा है तथा गंगाराम यादव व प्रमोद राजपूत दंतेश्वरी हार्डवेयर में काम करते है। दिनांक को लगभग 03.30 बजे प्रमोद राजपूत दंतेश्वरी हार्डवेयर का गोडाउन जो सत्य वाटिका कालोनी में है वहां समान लेने गया था जहां पहले से सरफराज खान एवं विजय उर्फ लल्लू मौजूद थे। इसी दौरान सरफराज खान एवं विजय उर्फ लल्लू पूर्व रंजिश को लेकर प्रमोद राजपूत को अकेला देखकर गाली गलौच करते हुए मारपीट कर अपने पास रखें चाकू से मारपीट करने लगे। जिस पर प्रमोद अपने सेठ को फोन करके मारपीट के संबंध में बताया तो उसके सेठ आशु अग्रवाल ने प्रार्थी के चाचा गंगा राम यादव को गोडाउन भेजा। गंगा राम गोडाउन जाकर देखा तो दोनों प्रमोद को हाथ मुक्का एवं चाकू से मारपीट कर रहे थे, तभी गंगा राम छुड़ाने लगा तो आरोपियान अपने पास रखे चाकू से गंगा राम की हत्या करने की नियत से पेट में चाकू मारकर प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 17/2022 धारा 307, 34 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं आहत गंगा राम व प्रमोद राजपूत से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर घटना में संलिप्त आरोपी सरफराज खान एवं विजय उर्फ लल्लू को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू जप्त कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES