//अभिषेक नामदेव बमीठा खजुराहो//

ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर 
Nsui छात्र नेता सत्येंद्र शर्मा ने सैकड़ों छात्रों के साथ ऑनलाइन पेपर करवाने को कुलपति को आवेदन सौंपा*
कुरौना के बढ़ते हुए के केशो को देखते हुए छात्र हितों में एनएसयूआई छात्र नेता सतेन्द्र शर्मा ने सैकड़ों साथियों के साथ कुलपती महोदय को आवेदन सौंपा
सतेन्द्र शर्मा ने बताया जिले में लगातार आए दिन सैकड़ों कोरोना केस निकल रहे हैं जिले के समस्त कॉलेजों में एग्जाम चल रहे हैं जिनको ऑनलाइन करवाया जाए एवं जब तक करोना की स्थिति में सुधार नहीं आता है तब तक जिले के समस्त कॉलेजों में अवकाश किया जाए जिससे छात्रों को कोई नुकसान ना हो

इस मौके पर उपस्थित रहे छात्र नेता सत्येंद्र शर्मा लवली सोनी लोकेंद्र चंदेल महेश पटेल लकी तिवारी महेंद्र पटेल दीपक बाजपेई राजू साहू दिनेश रैकवार रवि कुशवाहा भरत शर्मा संदीप शर्मा अमित साहू सहित जिले के महाराजा गर्ल्स अवंती बाई तक्षशिला कॉलेज से सैकड़ों छात्र शामिल रहे


Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES