छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

महासमुंद: कार में महिला कर्मचारी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए महासमुंद के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) परस राम चंद्राकर को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। दो महीने पहले प्रभारी DEO की कार में रोमांस करते हुए फोटो और वीडियो वायरल हुई थीं। कार के शीशे पर पोस्टर लगा था- शासकीय कार्य पर छत्तीसगढ़ शासन। महासमुंद के जिला शिक्षा अधिकारी का जिम्मा संभाल रहे असिस्टेंट डायरेक्टर हिमांशु भारती ने बताया कि ये कार्रवाई की गई है। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने परसराम के निलंबन का आदेश जारी कर दिया है।
महासमुंद जिले के शिक्षा अधिकारी का प्रभार कुछ वक्त पहले परसराम को मिला। विभागीय नियमों के मुताबिक चंद्राकर बेहद जूनियर थे मगर उन्हें ये पद दे दिया गया। इसके खिलाफ मामला कोर्ट में चला गया। ज्यादा दिन DEO की कुर्सी पर चंद्राकर नहीं बैठ पाए। इस केस और विवाद की वजह से फिलहाल जिम्मेदारी हिमांशु भारती ये जिम्मा संभाल रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES