छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

बिलासपुर - कोटा. क्षेत्र में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने एवं बिक्री करने वालों पर पुलिस व आबकारी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है. भारी मात्रा में आरोपियों से शराब व लहान जब्त किया गया है. नदी किनारे चल रहे सभी अवैध भट्ठियों को नष्ट भी किया गया है. 4 आरोपियों से 71 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्ती की कार्रवाई की गई है. 
आरोपी-1. जागेश्वर धनवार पिता बिसाहू राम उम्र 28 साल चांदापारा थाना कोटा से जप्ती 30 लीटर कच्ची महुआ शराब

(2) चंदर सिंह पिता इतवारी सिंह धनुहार उम्र 24 साल साकिन चान्दापारा से जप्ती 20 लीटर कच्ची महुआ शराब 

(3)इतवार सिंह पिता विसाहू सिंह धनवार उम्र 60 साल साकिन चांदापारा से जप्ती 03 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 60/-₹ बिक्री रकम 
(4) सुखराम सांवरा पिता बरातू राम उम्र 50 साल साकिन लमकेना थाना कोटा से जप्ती 18 लीटर कच्ची महुआ शराब मामले का 

विवरण इस प्रकार है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन पर कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध महुआ शराब बनाने बिक्री करने की प्राप्त सूचनाओं पर करवाई करने हेतु आज दिनांक 29/01/2022 थाना कोटा पुलिस व बिलासपुर जिले के आबकारी स्टाफ के संयुक्त टीम के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा आशीष अरोड़ा के नेतृत्व में आज दिनांक 29/1/ 22 को प्रातः ग्राम चांदापारा एवं लमकेना में कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करने की सूचना पर गवाहों को साथ लेकर रेड कार्रवाई की गई जिसमें ग्राम चांदापारा से आरोपी जागेश्वर धनवार चंदन सिंह, धनवार इतवार सिंह धनवार एवं ग्राम लमकेना से सुखराम सवरा को कच्ची महुआ शराब बिक्री करने एवं अवैध रूप से रखे पाया गया आरोपियों के कब्जे से कुल 71 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया एवं मौके पर भारी मात्रा में शराब निर्माण करने की सामग्री महूआ पास, बर्तन, भट्टी व अन्य सामान को गवाहों के समक्ष नष्ट किया गया आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग अपराध कायम कर गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES