जांजगीर। जिले से यूपी काम करने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक करीब एक महीने पहले अपनी बीवी और तीन बेटियों को लेकर प्रयागराज में ईंट-भट्ठे पर काम करने के लिए गया था। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि उन्हें खाने के लिए भी नहीं दिया गया।मजदूरी मांगने पर संचालक ने बुरी तरह से पीटा। जिससे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। रिपोर्ट भी नहीं कराने दी। एंबुलेंस से जांजगीर भिजवा दिया। जांजगीर की कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।जानकारी के अनुसार जांजगीर के कुदरी गांव निवासी राजगीर सोनाझरी अपनी पत्नी बसंत बाई सोनाझरी और तीन बेटियों को लेकर करीब एक महीने पहले प्रयागराज में ईंट-भट्ठे पर काम करने के लिए गया था। वहां हंडिया स्थित प्रवीण त्रिपाठी के ईंट-भट्ठा पर काम करने लगा। कुछ दिन बाद मौसम खराब होने के चलते काम बंद हो गया।जिस कारन ईंट-भट्ठा संचालक ने उनको पैसों का भुगतान नहीं किया।परिजनों का कहना है कि जब भूखे मरने की नौबत आ गई तो मजदूर राजगीर 24 जनवरी को प्रवीण त्रिपाठी के पास पैसों की मांग करने गया। जिसपर संचालक ने काम बंद होने के बावजूद पैसे मांगने पर राजगीर को बुरी तरह से पीटा। हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया।जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों को रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराने दी और परिवार को धमकी देकर शव एंबुलेंस से भिजवा दिया।
छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
एक टिप्पणी भेजें