बेमेतरा। जिले से हैवानियत की हदे पार कर देने वाली खबर सामने आयी है। युवक ने पहले तो 13 साल के मासूम के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की और जब मासूम ने उसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी ने अपना अपराध छुपाने के लिए बच्चे की लाश को दफना भी दिया था। मामला बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम फरी निवासी बालक जब पूरी रात घर नहीं लौटा तो परेशान होकर परिजनों ने मासूम के गुमशुदगी की रिपोर्ट बेमेतरा थाने में दर्ज कराई। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गांव के ही एक युवक पंकज विश्वकर्मा को अपराधी पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने पंकज से पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में पंकज ने अपराध करने की बात को स्वीकार करते हुए बताया कि पहले वह मासूम को बहला-फुसला कर दूसरे गांव ले गया। और उसके साथ समलैंगिक संबंध बनाने की कोशिश की।बच्चे ने जब इस बात का विरोध किया तो पंकज ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने अपना अपराध छुपाने के लिए मासूम को बीजाभाट के पास मैदान में मिट्टी के नीचे दफना दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
एक टिप्पणी भेजें