छत्तीसगढ़ से बिलासपुर संभागीय ब्यूरो संजय सोनी
बिलासपुर। प्रदेश में लगातार सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। फिर एक बार न्यायधानी बिलासपुर में बस की ठोकर से महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी जमीन का काम कराने के लिए RI से मिलने के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। आपको बता दें यह पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कुदुदंड में रहने वाले सोमचरण सूर्यवंशी पोस्ट आफिस से रिटायर हो चुके हैं और उनकी पत्नी PWD में प्यून थीं। स्कूटी सवार पति-पत्नी सकरी स्थित गायत्री मंदिर के पास पहुंचे थे। तभी बिलासपुर से कोटा तरफ जा रही धनी ट्रेवर्ल्स की बस के चालक ने पीछे से ठोकर मार दी। इस हादसे में महिला बस के पहिए के नीचे आ गई और पति सड़क किनारे फेंका गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई और उसके पति को मामूली चोंटें आई। इस घटना के बाद मौका पाकर आरोपी चालक बस छोड़कर भाग निकला। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें