रायपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद अब सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। 22 फरवरी से सरकारी दफ्तरों में सिर्फ पांच दिन काम होंगे।हालांकि नए नियम के आने के बाद कर्मचारियों के काम के घंटे बढ़ जाएंगे। यानी सरकारी दफ्तर 7 घंटे खुलेंगे। आदेश के मुताबिक मंत्रालय, विभागाध्यक्ष कार्यालयों और मैदानी कार्यालयों दोनों के लिए समय दस से साढ़े पांच बजे निर्धारित होगा। इस कार्यावधि में आधे घंटे का लंच भी शामिल है।
छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
एक टिप्पणी भेजें