छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

 रायपुर। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की चिंता बढ़ा दी है। जिससे संस्था स्तर पर ही प्रेक्टिकल परीक्षाएं आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव विजय कुमार गोयल ने इस सम्बंध में आज आदेश जारी कर दिए हैं।
जारी आदेश में मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए बाहय परीक्षक की अनिवार्यता खत्म कर दी हैं। अब कोविड़ प्रोटोकाल के अनुसार बारी बारी से छात्रों को बुलाकर प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जिसके तहत छात्रो को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।
साथ ही स्कूल के गेट में सेनेटाइजर का प्रयोग कर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिन जिलों में लाक डाउन लगा हो वहां प्रेक्टिकल परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES