छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

खैरागढ़(21जनवरी2022)। उदयपुर में जनपद पंचायत के 15वें वित्त आयोग से सभापति गुलशन तिवारी की अनुशंसा से 5 लाख से स्वीकृत सामुदायिक भवन का भूमि पूजन दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के पुत्र व खैरागढ़ रियासत के राजा आर्यव्रत सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। आर्यव्रत सिंह के साथ उनकी मां पदमा देवी सिंह व बहन राजकुमारी शताक्षी सिंह भी पहुंचे। ग्रामीणों के द्वारा अपने राजा का बाजे गाजे व पटाखे के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति गुलशन तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार है और उनके आने से गांव के हर गली मोहल्ले के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में चौमुखी विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री के द्वारा ही जनपद सदस्यों को उनका अधिकार दिलाते हुए 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत जनपद निधि का प्रावधान रखा गया है। जिसके अंतर्गत 5 लाख का सामुदायिक भवन की स्वीकृति प्राप्त हुई है। आने वाले वर्षों में भी इस सामुदायिक भवन को और बड़ा बनाकर ग्राम विकास में सहयोग करेंगे। साथ ही साथ 2020-21 वित्तीय वर्ष के अंतर्गत पाइप लाइन विस्तार के लिए 1 लाख नाली निर्माण के लिए, प्राथमिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर के शौचालय की मरम्मत के लिए 1 लाख, हाई स्कूल शौचालय मरम्मत के लिए 35,000 रुपये के साथ साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में स्वच्छ पानी के लिए 40000 रुपये का वाटर कूलर का भी भूमि पूजन किया गया।जनपद उपाध्यक्ष ललित महोबिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम उदयपुर दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह का गृहग्राम है, उनके द्वारा ग्राम उदयपुर के विकास को हमेशा ध्यान दिया जाता था। अगर जरूरत पड़ी तो हम जनपद सदस्यों के द्वारा अपने जनपद निधि कुछ राशि उदयपुर का विकास करने में सहयोग करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजा आर्यव्रत सिंह ने कहा कि मैंने 4 नवंबर दिवाली के दिन अपने पिता को खोया है, परंतु उदयपुर के हर एक व्यक्ति मेरे पिता के समान है।उनके जाने के बाद मुझे सैकड़ों पिता का प्यार मिल रहा है ऐसे ही प्यार आप सदैव बनाए रखिएगा। मेरे पिता स्वर्गीय देवव्रत सिंह हमेशा उदयपुर में ही रहना पसंद करते थे, उनको ग्रामीण जीवन शैली बहुत ज्यादा पसंद था। समय आने पर हमारा पूरा परिवार उदयपुर में ही रहेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमोद सिंह ठाकुर, कन्हैया बैस, डब्बू खान, सभापति लाकेश्वर चंदेल, अमृत जांघेल, सरपंच अनिता नायडू धुर्वे, उपसरपंच देवेंद्र जंघेल, बोरई सरपंच लेखराम डहरवाल, आदेश जंघेल, सनत सिंहा व हजारों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES