छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
कुशल नेतृत्व एवं अवैध कारोबार करने वाले लोगों को विशेष रूप से मॉनिटरिंग तथा अवैध शराब, गांजा माफियाओं पर अंकुश लगाने पर मिला पुरस्कार
सरिया। कोरोना काल के शुरुआती दौर से लोगों की सेवा करने में अहम भूमिका निभाने वाले रायगढ़ जिले के सरिया थाना में पदस्थ उप निरीक्षक थाना प्रभारी के के पटेल को छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी द्वारा सम्मानित किया गया है।
73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रायगढ़ मिनी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय पर्व समारोह में कुशल नेतृत्व, समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों में विशेष उपलब्धि तथा उत्कृष्ट सेवाएं कोविड-19 के तहत सतत् रुप में मॉनिटरिंग करने व थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने में सफल रहे और थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब, गांजा तस्करों पर अंकुश लगाने जैसे उत्कृष्ट कार्य करने पर भी तथा ग्रामीण अंचल में आमजन तक अपनी पहुंच बना कर आम आदमियों को पुलिस थाना में पहुंचकर अपने गांव आसपास में अवैध शराब गांजा तस्करों के खिलाफ आवाज उठाने तथा थाने में सूचना दी जाने हेतू प्रेरित किया जाता रहा है और इसी कड़ी में एक अनोखा रिश्ता कायम रखने में सफल रहे हैं और अवैध खनन कर बालू लोड कर लाने वाले ट्रैक्टरों, डमफरों, तथा हाईवा ट्रेलरों पर भी इन्होंने अपनी दबंग अंदाज में कार्यवाही करने में सबसे पहले नंबर पर रहे हैं इसलिए आज उन्हें उनकी कार्यकुशलता और उपलब्धि हासिल करने पर ही यह पुरस्कार मिला है तथा कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के प्रति छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी,रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक,जिला कलेक्टर भीम सिंह,पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारीगण की गरिमामयी उपस्थिति में पुरूस्कृत किया गया।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी सरिया
कुशल नेतृत्व समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों में विशेष उपलब्धि एवं क्षेत्र में अवैध शराब और अंतरराज्यीय गांजा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु पुरूस्कृत होकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं लेकिन सही मायने में इस पुरस्कार का श्रेय मेरे पुलिस थाना में कार्यरत सहयोगीगण व क्षेत्र की जनता जनार्दन को जाता है, जिन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया है।
एक टिप्पणी भेजें