छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

महासमुंद 21 जनवरी 2022/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती मरीजों और परिजनों से उपचार, व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। डेडिकेट कोविड अस्पताल, ऑक्सीजन प्लांट, पोषण पुनर्वास केन्द्र (एन.आर.सी.) में भर्ती बच्चों के पोषण की जानकारी ली। इसके साथ चिकित्सालय परिसर स्थित श्री धन्वंतरी दवाई योजना (सस्ती दवा दुकान) का निरीक्षण किया और दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने अस्पताल को स्वच्छ रखने और मरीजों का संवेदनशीलता के साथ उपचार करने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने कोविड-19 कोरोना संक्रमित रोगियों की उपचार, व्यवस्था को लेकर चर्चा की। उन्होंने कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सभी कारगर कदम उठाने को कहा। इस मौके पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा पहले की अपेक्षा तीसरी लहर में कोरोना के संक्रमण में कमी देखी जा रही है। लेकिन हमें पूरी सावधानी बरतनी है। ऐसे में अस्पताल को सुविधायुक्त रखने की आवश्यकता है। ताकि विशेष परिस्थितियों में आने वाले मरीजों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने अस्पताल में तैनात विशेषज्ञों, चिकित्सकों की जानकारी ली।इस मौके पर उपचार कराने आयी बहु दिव्यांग (मस्तिष्क पक्षाघात) करिश्मा बंजारे (26 वर्ष) से भी मुलाकात और बातचीत की। उन्होंने बालिका को तुरंत सेरेब्रल पाल्सी व्हील चेयर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द गुप्ता एवं अन्य चिकित्सक साथ थे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES