छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

बेमेतरा : इस वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा ने पूर्ण प्रोटोकॉल कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया साथ ही शहीदों की प्रतिमाओं पर भी दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण करते हुए ध्वजारोहण किया गया धरोहर के पश्चात सभी ने राष्ट्रगान का सामूहिक गान किया एवं कक्षा दसवीं के छात्रों द्वारा पथ संचलन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज एवं मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। सबसे आगे हिंदुस्तानी गाने पर किए गए लड़के ने सबका मन मोह लिया। जिसमें गणतंत्र दिवस को मनाने एवं गणतंत्र को कैसे कायम रखें इस पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय की प्राचार्य ने सभी लोगों को संविधान के निर्माण की जानकारी के साथ-साथ उसे अपने जीवन में डालने एवं उसकी रक्षा करने की बात कहीं  विद्यालय के गणित शिक्षक श्री राहुल व द्वारा उन सभी लोगों का आभार प्रकट किया गया जिन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग किया। विद्यालय की प्राचार्य के निर्देशन में सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम में सराहनीय योगदान दिया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES