जिला ब्यूरो उमरिया जय प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट

भोपाल: राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल एक युवती ने चलती ट्रेन में लड़के पर तेजाब फेंक दिया। इस घटना युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, तेजाब फेंकने के बाद ट्रेन के कोच में आग लग गई। फिलहाल मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार मामला गंजबासौदा रेलवे स्टेशन की है, जहां गंजबासौदा से दमोह जाने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस में एक युवती ने चलती ट्रेन में एक लड़के पर तेजाब फेंक दिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक का नाम सचिन साहू है और वह गंजबसौदा का ही रहने वाला है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आरोपी युवती ने तेजबा क्यों फेंका है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES