//संवादाता मनीष लोधी के साथ रबिन्द आठिया //
आज शाहगढ तहसील मे किकेट ग्राउंड पर हुआ भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
शाहगढ- आज शाहगढ तहसील क्रिकेट गाउंड पर हुआ, भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आप को बता दे कि आज से लुडयारा सुपर किंग क्लव के तत्वाधान मे कराये जा रहे भब्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जिसका आज उद्घाटन बंडा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री तरवर सिंह लोधी बंटू भैया जी एवं यादव महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र यादव सागर एवं प्रदेश सचिव गोलू यादव जिला अध्यक्ष भरत यादव के द्वारा उद्घाटन किया गया
ओर बता दे कि उद्घाटन कार्यक्रम मे सूरज यादव भटाझोर ,एंकर ब्रजेश यादव नीमचार ,देवेन्द यादव ,राजेन्द्र यादव लुडयारा , कमेटी सदस्य ओर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिसमे उद्घाटन के दिन यूपी नेकोरा एवं शाहगढ के बीच मेच खेला गया //
एक टिप्पणी भेजें