छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
-----------------------------------------------------
रायगढ़, 4 जनवरी 2022/ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप छ.ग कृषि शिक्षा प्रणाली विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके द्वारा आदर्श महिला-स्वसहायता समूह ग्राम-जामपाली, जिला-रायगढ़ की महिलाओं को उनके उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
          राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय कार्य की प्रशंसा की गई एवं उन्हें स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र, रायगढ़ के तकनीकी मार्गदर्शन में कार्य कर रहे आदर्श महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गुणवत्ता पूर्ण मूल्य संवंर्धित उत्पाद जैसे-उड़द बड़ी, रखिया बड़ी, बिजौरी बड़ी, प्रसिद्ध पटेल पापड़, मौसम अनुकुल विभिन्न प्रकार के लड्डू, अचार, उन्नत केचुआँ कम्पोस्ट खाद, आदि बनाकर स्वयं तो सशक्त हो रही है साथ ही साथ अन्य 180 महिलाओं को अपने साथ जोड़कर रोजगार एवं उद्यम की धारा में सामने ला रहे है। उनके मार्गदर्शन में कई महिलाएं आगे बढ़ रहे है। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख इ.आर.के स्वर्णकार एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के आहार एवं पोषण वैज्ञानिक डॉ.मनीषा चौधरी के मार्गदर्शन में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के प्रंागण में 1 जनवरी 2022 को प्रदर्शनी व स्टॉल लगाई गई थी।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES