छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

धमतरी(21जनवरी2022)। राह चलते लोगों से मोबाईल की लूट करने वाले आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया पिछले 02-03 महीनों से अज्ञात नकाबपोश मोटर सायकल चालकों द्वारा राहगीरों से मोबाईल की लूट की जा रही थी। यह शिकायत जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्रों से आ रही थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मोबाईल की लूट करने वालों को पकड़ने सक्रिय हुई। इसी बीच 21 जनवरी को ग्राम पुरी निवासी युवक नेहरू अवस्थी मोबाईल बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को लगी और सायबर सेल एवं थाना भखारा की टीम द्वारा युवक नेहरू व उसके अन्य 05 साथियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ की गई।जिसके बाद युवकों ने ग्रामीण इलाकों में राहगीरों से लूट की वारदात करना स्वीकार किया, जिन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों में नेहरू अवस्थी 22, पूनानंद निर्मलकर 22, यशवंत निर्मलकर 21, पंकज निर्मलकर 20, योगेश ध्रुव 20, अशवंत ध्रुव निवासी ग्राम पुरी का नाम शामिल है। ईधर संपूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल निरीक्षक भावेश गौतम, उप निरीक्षक नरेश बंजारे, सउनि अनिल यदु आरक्षक कमल जोशी, धीरज डड़सेना, मुकेश मिश्रा, दीपक साहू, आनंद कटकवार, कृष्णा पाटिल, झमेल सिंह राजपूत, सितलेश पटेल एवं थाना भखारा प्रभारी निरीक्षक संतोष जैन व उसकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES