जांजगीर-चाम्पा,28 जनवरी, 2022/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्याे में संलग्न अधिकारियों,कर्मचारियों को उनके द्वारा 01 जनवरी 2021 के पश्चात्त् सम्पादित उत्कृष्ट निर्वाचकीय कार्याें को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के कार्यक्रम में पुरस्कृत करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रीमती लीना कोसम के द्वारा आज उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रोफेसर नोडल ऑफिसर एवं बीएलओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में प्रोफेसर नोडल ऑफिसर पुरस्कार श्रेणी में शासकीय टी.सी.एल.स्नातकोत्तकर महाविद्यालय जांजगीर के सहायक प्राध्यापक डाँ ईश्वरी बृजवासी सूर्यवंशी को उनके द्वारा मतदाता जागरूकता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बी.एल.ओ. पुरस्कार की श्रेणी में विधानसभा अकलतरा के मतदान केन्द्र क्रमांक- 111 रसौटा-2 के बी.एल.ओ. श्री उत्तीर्ण कुमार दुबे, विधानसभा जांजगीर-चाम्पा के मतदान केन्द्र क्रमांक 52 चाम्पा नगरपालिका परिषद-21 के बी.एल.ओ. श्री मोहन कुमार जोगी, विधानसभा सक्ती के मतदान केन्द्र क्रमांक -200 नया बाराद्वार-2 के बी.एल.ओ. श्री हरिशंकर धृतलहरे, विधानसभा चंद्रपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक- 236 डोमनपुर के बी.एल.ओ. श्रीमती रत्ना सारथी, विधानसभा जैजैपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक- 223 गुजियाबोड के बी.एल.ओं. श्री नीलकंठ तिवारी एवं विधानसभा पामगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक -76 ससहा-3 के बी.एल.ओ. श्री सतीश भारती को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले अधिकारी,कर्मचारियों को पुरस्कार राशि बैंक खातों में जमा की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें