छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

महासमुंद 26 जनवरी 2022/  गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने जिला मुख्यालय आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय झंडा फहराया। परेड की सलामी ली उसके बाद मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह महासमुंद के मिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया था। मंत्री श्री साहू ने तीन रंग के गुब्बारें शांति स्वरूप आकाश में छोड़े। इस अवसर पर कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुलकर एवं अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के गाईड-लाईन का पूरी तरह पालन किया गया।
गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने पन्द्रह शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही जिला और पुलिस प्रशासन के 60 उत्कृष्ट कार्य करनें वालें  अधिकारी-कर्मचारी और जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। गणतंत्र समारोह में कोविड-19 के चलते राज्य शासन के निर्देशानुसार विभागों की झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES