सारंगढ़। जनपद पंचायत सारंगढ़ में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में पदस्थ नारद कुर्रे को वैश्विक कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए गए टीकाकरण अभियान में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए गणतंत्र दिवस समारोह पर जनपद पंचायत कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर नारद कुर्रे को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके कार्य को सराहा गया।बता दे कि सारंगढ़ क्षेत्र में चलाए गए टीकाकरण कार्यक्रम पूरे जिला में सबसे अधिक व्यवस्थित रहा है, आम नागरिकों को टीका लगवाने में ज्यादा परेशानी का सामना करना नही पड़ा है।गणतंत्र दिवस समारोह पर जनपद पंचायत परिसर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक बनर्जी के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया, साथ ही उनको बेहतर कार्य करने की शुभकामना की दिया गया है।
छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
एक टिप्पणी भेजें