इंदौर: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म की शूटिंग पिछले कई दिनों से इंदौर में चल रही है। लेकिन इस शूटिंग की वजह मंगलवार को कॉलेज की परीक्षाएं प्रभावित हो गईं। मामला इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज का है जहां इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। शूटिंग की वजह से परीक्षा देने आए बच्चों को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया गया। इससे यहां हंगामे की स्थिति बन गयी। विवाद के चलते बच्चों को कुछ मिनट पहले ही प्रवेश दिया गया। इससे सारी व्यवस्था गड़बड़ा गई और बच्चे परेशान होते रहे।
क्रिश्चियन कॉलेज में फैमिली कोर्ट का सेट बनाया गया था। इससे शहर के बाहर से यहां परीक्षा देने आए छात्र गफलत में पड़ गए और काफी देर तक कॉलेज खोजते रहे। पहले तो छात्र-छात्राओं को कॉलेज के गेट पर ही रोक दिया गया। इस पर छात्रों ने आपत्ति जताई। काफी देर तक बच्चे कॉलेज का बाहर गेट पर ही खड़े रहे। कुछ मिनट पहले कॉलेज ने भीतर प्रवेश दिया। इससे कई बच्चे अपनी क्लास और सीट के लिए परेशान होते रहे। परीक्षा के बावजूद कॉलेज में बैठक व्यवस्था की जानकारी देने के लिए ना तो कोई बोर्ड लगाया गया और ना ही कोई जिम्मेदार स्टाफ नज़र आया। इधर इस पूरे मामले में कॉलेज प्रबंधन का रवैया बेहद गैर जिम्मेदाराना नजर आया। प्रबंधन ने अव्यवस्था के लिए बच्चों को ही जिम्मेदार बताया। परीक्षा वाले दिन शूटिंग की परमिशन के सवाल पर प्रबंधन ने कहा कि शूटिंग के लिए बहुत पहले परमिशन दी गई थी। जबकि परीक्षाओं को लेकर शेड्यूल बाद में जारी किया गया।
क्रिश्चियन कॉलेज में फैमिली कोर्ट का सेट बनाया गया था। इससे शहर के बाहर से यहां परीक्षा देने आए छात्र गफलत में पड़ गए और काफी देर तक कॉलेज खोजते रहे। पहले तो छात्र-छात्राओं को कॉलेज के गेट पर ही रोक दिया गया। इस पर छात्रों ने आपत्ति जताई। काफी देर तक बच्चे कॉलेज का बाहर गेट पर ही खड़े रहे। कुछ मिनट पहले कॉलेज ने भीतर प्रवेश दिया। इससे कई बच्चे अपनी क्लास और सीट के लिए परेशान होते रहे। परीक्षा के बावजूद कॉलेज में बैठक व्यवस्था की जानकारी देने के लिए ना तो कोई बोर्ड लगाया गया और ना ही कोई जिम्मेदार स्टाफ नज़र आया। इधर इस पूरे मामले में कॉलेज प्रबंधन का रवैया बेहद गैर जिम्मेदाराना नजर आया। प्रबंधन ने अव्यवस्था के लिए बच्चों को ही जिम्मेदार बताया। परीक्षा वाले दिन शूटिंग की परमिशन के सवाल पर प्रबंधन ने कहा कि शूटिंग के लिए बहुत पहले परमिशन दी गई थी। जबकि परीक्षाओं को लेकर शेड्यूल बाद में जारी किया गया।
एक टिप्पणी भेजें