//शाहगढ से तहसील ब्यूरो चीफ मनीष लोधी //
शाहगढ में किया जा रहा है संगीतमय श्रीमद् भगवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन
शाहगढ में किया जा रहा है श्री श्री 1008 श्रीमद् भगवत कथा ज्ञान यज्ञ भव्य आयोजन किया जा रहा है आप को बता दे कि शाहगढ के लक्ष्य पब्लिक के बाजू में संगीतमय श्री मद् भगवत् कथा का आयोजन किया जा रहा है आज कलश यात्रा निकाली गई जो शाहगढ के मुख्य जगहो से होते हुई निकाली गई जिसमे हजारो की संख्या में लोग थे
ओर जगह जगह नृत्य किया गया आप को बता दे कि कथा व्यास पूज्य सुश्री साध्वी हेमलता देवी जी जो श्री धाम वृन्दावन से आई है वही बता दे कि कथा सात दिनो तक चलेगी की जो दिनांक 03/01/2022 से प्रारंभ हो गई है !! जिसमें कुंवर रनजोर सिंह बुंदेला पंडित आदेश शुक्ला एवं उनकी पूरी कमेटी उपस्थित रहे दीपक नामदेव हरिओम नरवरिया गोलू विश्वकर्मा वीरेंद्र सिंह सोलंकी दीपू राजा शुभम साहू अंकित शुक्ला दीपेश
एक टिप्पणी भेजें