रायगढ़ - आज दिनाँक 27/01/2022 को बहुजन समाज पार्टी जिला रायगढ़ इकाई के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति के सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के पदोन्नति में आरक्षण लागू कराने तथा माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में लंबित प्रकरण रिट क्रमांक 91/2019 एवं पिटीशन क्रमांक 9778/2019 पदोन्नति में आरक्षण मामले के अंतिम सुनवाई/फैसले तक बग़ैर आरक्षण के होने वाले तमाम सरकारी विभागों के पदोन्नति में तत्काल रोक लगाने हेतु जिला कलेक्टर महोदय रायगढ़ के माध्यम से छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन दिया गया है यदि हमारे मांगो पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार हमारे भारतीय संविधान के आर्टिकल 16(4) क में निहित प्रावधानों को बहुजनों के संवैधानिक अधिकारों को प्रदान करने में आवश्यक कार्यवाही नहीं करती हैं तो आगामी दिनों में बहुजन समाज पार्टी रायगढ़ के द्वारा आरक्षण विरोधी, एस सी/एस टी विरोधी, कांग्रेस सरकार के खिलाफ जिले भर में उग्र आंदोलन करेगी ज्ञापन सौंपने गए पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से बसपा के रायगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह मल्होत्रा, जिला जोन प्रभारी एम. डी. बर्मन, जिला सचिव कन्हैया जांगड़े, जिला सचिव रामसूरत भारद्वाज, पूर्व जिलाध्यक्ष विष्णु गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृष्ण खटर्जी, पूर्व जिला प्रभारी रूपलाल चौहान, रायगढ़ विधानसभा अध्यक्ष हरि टण्डन, सारंगढ़ विधानसभा प्रभारी नारायण रत्नाकर, खरसिया विधानसभा अध्यक्ष रोहनलाल भारद्वाज, सारंगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष गिरधर सिदार, विधानसभा सचिव नरेन्द्र चौरगे, विधानसभा कोषाध्यक्ष मुलचंद लहरे, पूर्व महासचिव रायगढ़ राधेश्याम रात्रे, सेक्टर प्रभारी रामदास कुर्रे, सेक्टर इंचार्ज सरजू अजगले, सेक्टर सचिव कमलराज अम्बेडकर, सेक्टर इंचार्ज प्रकाश लहरे, बसपा युवा कार्यकर्ता रामप्रसाद साहू, बीभीएफ अध्यक्ष रवि लहरे आदि बसपा कार्यकर्तागण उपस्थित होकर राज्य सरकार को सरकारी नौकरी कर रहे बहुजनों के पदोन्नति में आरक्षण बहाल कराने हेतु ज्ञापन सौंपकर मांग किये हैं।
बसपा रायगढ़ ने एस सी एस टी कर्मचारियों के हित में बग़ैर आरक्षण के पदोन्नति में रोक लगाने हेतु छत्तीसगढ़ के राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
Bundelidarshan.in
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें