ब्यूरो रिपोर्ट
डॉक्टर सम्मान समारोह में डॉक्टर इमरोज अली हुए सम्मानित सागर |
दिनाक 30जनवरी 2022को भारत की एक प्रतिष्टिष कम्पनी राजस्थान फार्मा के द्वारा डॉक्टर सम्मान समारोह सागर के वरदान होटल में आयोजित किया गया था
जिसमे सागर के वरिष्ठ आयुर्वेदिक डॉक्टर की गरिमामई उपस्थिति रही जिनके द्वारा डाक्टर इमरोज अली को आयुर्वेद की विशिष्ट पद्धति से उपचार करने के लिए विशेष सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया
ज्ञातव्व हो की डॉक्टर इमरोज अली न्यूरो एवं चर्म रोग के आयुर्वेद के सागर शहर के एक सुविख्यात डॉक्टर है जोकि आयुर्वेद की 6000वर्ष पुरानी विलुप्त होती विशेष चिकित्सा पद्धति से मरीजों का उपचार करते है
डॉ एस सी रावत, डॉ एच एस साहू, डाक्टर अश्विन रेजा, डॉ अनिल सिंघाई आदि समस्त वरिष्ठ आयुर्वेदिक डॉक्टर सागर के उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें