जिला ब्यूरो हृदेश कुमार

युवक कांग्रेस के साथ धरने पर बैठ गए छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी


छतरपुर  युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया खुरई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज और एफआईआर के मामले में कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे थे तभी स्थानीय प्रशासन ने उन्हें रोक दिया और इसके बाद हंगामा शुरु हो गया
विक्रांत भूरिया रास्ते में ही अपने समर्थकों के साथ साथ धरने पर बैठ गए,इसी दौरान छतरपुर के कांग्रेसी विधायक आलोक चतुर्वेदी भोपाल जाते हुए यहां से गुजरे और हंगामे को देखकर रुक गए' प्रशासन की बदसलूकी देख विधायक श्री चतुर्वेदी भी युवक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के साथ धरने पर बैठ गए आपको बता दें कि बीते दिनों सागर के खुरई जिले में सेल्फी प्वाइंट पर की गई तोड़-फोड़ के मामले में कांग्रेस और भाजपा मैदान में हैं
 सेल्फी प्वाइंट को नुकसान पहुंचाने के मामले में आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया था, जिसमें कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता भी शामिल हैं
कांग्रेस प्रशासन से केस वापस लेने की मांग कर रही है तो वहीं भाजपा भाजपा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हुई है
बीते रोज भाजपा का काफिला रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय जा रहा था, टकराव की आशंका के चलते प्रशासन ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को महाकाली मंदिर के टीन शेड में भेज दिया था इसके बादवजूद भी दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में विवाद होने लगा मामला बिगड़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा
शुक्रवार को युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया खुरई जा रहे थे तभी प्रशासन ने उन्हें राहतगढ़ के पास रोक लिया इसके बाद विक्रांत भूरिया अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए इसी दौरान छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी भी भोपाल जाते हुए गुजरे और युवक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का साथ देने के लिए वे भी धरने पर बैठ गए

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES