जिला ब्यूरो हिरदेश कुमार
मलासुर अभियान में बेहतर काम करने वाले सफाई कर्मचारी जियालाल व मालती बाई को सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया, इंजीनियर महेंद्र पटेल ने किया सम्मानित
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया व स्वच्छता सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी इंजीनियर महेंद्र पटेल ने मलासुर अभियान के अंतर्गत बेहतर काम करने वाले सफाई कर्मचारी जियालाल और मालती बाई को नगर पालिका परिसर में साल श्रीफल से सम्मानित किया, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने कहा कि हमें अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है, वही स्वच्छता सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी महेंद्र पटेल ने कहा कि स्वच्छता में बेहतर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को इसी तरह समय समय पर सम्मानित किया जाएगा, उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की बदौलत ही शहर स्वच्छ और सुंदर रहता है और इनकी मेहनत की बदौलत शहर का नाम देश प्रदेश में रोशन होता है....
एक टिप्पणी भेजें