//नरसिंहपुर से अमित वर्मा की रिपोर्ट//   
                                                                                  अवैध मादक पदार्थ स्मैक ,देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और मोटरसायकल बरामद 
 एंकर- करेली थाना क्षेत्र मे वाहन चोरी की बढती घटनाओ पर अंकुश एवं अवैध मादक पदार्थो के व्यापार मे संलिप्त अपराधियो पर लगाम कसने के लिए नरसिंहपुर पुलिस ने अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने कमर कस ली है। 

थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा करेली थाना में जब से पदस्थ हुए हैं तब से बड़ी बड़ी चोरियों का खुलासा किया गया है और चोरी करने वाले चोरों को सलाखों के पीछे भेजा गया है।जिस तरह से वह अपनी टीम टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं तो मानो लगता है करेली क्षेत्र से चोरों का जल्दी सफाया होता नजर आएगा । 17 जनवरी और 19 जनवरी 2022 को थाना करेली पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रतलाम तरफ से स्मैक लेकर आया है और किसी ग्राहक को बेंचने की फिराक मे है, सूचना पर टीम गठित करके पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा गया। मादक पदार्थ और वाहन चोरों को अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES