महासमुन्द 26 जनवरी 2022/ जिला मुख्यालय में 73 वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) जिला स्तरीय समारोह में जनसम्पर्क विभाग में कार्यरत सहायक ग्रेड-01 श्री सुखराम श्रीवास को उत्कृष्ट कार्य सम्पादित करने गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू आज मंच से पुरस्कृत किया। इस दौरान कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुलकर, जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशिरत्न पाराशर, श्री हेमनाथ सिदार, अधिकारी-कर्मचारी सहित मीडियाकर्मी भी उपस्थित थे।
श्री सुखराम श्रीवास 25 जुलाई 1983 से जनसम्पर्क विभाग में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। वे लगभग 39 साल से अपनी पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्याें का दायित्व निभाते आ रहें हैं। उनके इस 39 साल की सेवा को देखते हुए आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर गृहमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
एक टिप्पणी भेजें