रायपुर। राजधानी रायपुर के कबीर नगर में नए प्रतिष्ठान के रुप में भगवती सुपर मार्केट की शुरूआत की गई है। । पिछले 7 सालों से वह कबीर नगर में ही किराना व्यवसाय में संचालित कर रहे भगवती सुपरमार्केट के संचालक नितिन अग्रवाल ने बताया कि लोगों के प्रेम और विश्वास के साथ उन्होंने अपने नए प्रतिष्ठान की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि कबीर नगर एक अच्छा मार्केट है छत्तीसगढ़ में हाउसिंग बोर्ड की सबसे बड़ी कॉलोनी होने के साथ-साथ प्राइवेट कॉलोनियों का विस्तार हो रहा है, जिसको देखते हुए यहां पर सुपर बाजार की आवश्यकता थी और समय अनुसार बदलाव भी बहुत जरूरी होता है। अभी मॉडर्न ट्रेड का जमाना है लोगों को एक ही जगह पर सारी जरूरतों की वस्तुएं प्राप्त हो लोग समय के वैल्यू को समझ रहे हैं। इसीलिए इस प्रकार के व्यवसाय का विस्तार जगह-जगह हो रहा है। उन्होंने बताया कि भगवती सुपर मार्केट में आप फोन के माध्यम से घर पहुंच सेवा उपलब्ध प्राप्त कर सकते हैं। अपने 5 किलोमीटर के क्षेत्र में उन्होंने घर पहुंच सेवा की शुरुआत भी की है। इस मौके पर विशेष रुप से ग्रामीण विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि पंकज शर्मा और बाबूलाल अग्रवाल ने सुपर मार्केट का शुभारंभ किया। साथ में दबंग स्वर के संस्थापक पीके तिवारी, दक्षिण विधानसभा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, संजय चौधरी, अनिल अग्रवाल, रवि शर्मा एवं कबीर नगर के सभी सदस्य उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
एक टिप्पणी भेजें