छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
-----------------------------------------------------
रायगढ़, 5 जनवरी 2022/ राज्य शासन द्वारा संचालित बिजली बिल हाफ योजना से घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिल रही है। इसी संबंध में कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज इस योजना के हितग्राहियों से वीडियो कालिंग के जरिए चर्चा कर उनका फीडबैक लिया। उन्होंने पुसौर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बासनपाली के हितग्राहियों से चर्चा की। हितग्राहियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बिजली बिल हाफ  योजना से उन पर बिजली बिल पर लगने वाला आर्थिक भार कम हुआ है, जिसके लिए हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री तथा शासन-प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया। चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री बिजली बिल हाफ योजना तहत 400 यूनिट बिजली के उपयोग में हाफ बिजली बिल का भुगतान कर सकते है। इस योजना का लाभ लेने के लिए उपयोकर्ताओं को नियमित रूप से समय पर बिजली बिल का भुगतान करना अनिवार्य है। अन्यथा बिजली बिल हाफ योजना का लाभ लेने से हितग्राही वंचित होंगे। प्रदेश में लगभग 40 लाख घरेलू उपयोगकर्ताओं को बिजली बिल हाफ योजना के तहत 2145 करोड़ रूपये की बजत से राहत प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की गई है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES